Wednesday, July 3, 2013

landlord who asked for rent killed by tenant

Landlords are shelter providers. When my grandfather and father landed in Mumbai they got a respectable shade above head with light and water and santation for a paltry rent. But due to rent act, bad press, delaying  courts now no one wants to provide affordable rental housing as due to over protection of tenants they have started behaving as devils and are killing, beating, abusing , harrassing, not paying landlords their dues. .....here is is case before you ....

 

किराया मांगने पर मकान मालिक का मर्डर

 

भजनपुरा।। नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के भजनपुरा इलाके में सोमवार देर रात किराया मांगने पर मकान मालिक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नंद किशोर मिश्रा (55) के रूप में हुई। हत्या का आरोप किराएदार पर है। वारदात के बाद किराएदार पत्नी और बच्चों के साथ मकान छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी किराएदार राजेश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंद किशोर मिश्रा अपने दो बच्चों के साथ गंगोत्री विहार, यमुना विहार में रहते हैं। करीब सात साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। उनके मकान में ग्राउंड फ्लोर पर राजेश नामक शख्स अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था। वह ग्रामीण सेवा टेंपो चलाता है। सोमवार रात 11 बजे के करीब मिश्रा किराएदार से किराया मांगने आए थे। आरोप है कि किराएदार ने उनका गला घोंटकर सिर दीवार में दे मारा, जिससे उनकी मौत हो गई।

हत्या करने के बाद जब वह शव को ठिकाने लगा रहा था ऐन वक्त पर मृतक की बहन शारदा वहां पहुंच गई। इससे पहले कि वह कुछ कर पाती वह पत्नी और बच्चों सहित मौके से फरार हो गया। मृतक की बहन ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने वारदात की चश्मदीद गवाह मृतक की बहन के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment